रोहड़ू में 66 केवी सब-स्टेशन में करंट लगने से सहायक लाइनमैन बुरी तरह झुलसा, पीजीआई रैफर

काम के अतिरिक्त बोझ के कारण बिजली बोर्ड कर्मी लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं जिस पर बोर्ड और सरकार को ध्यान देना चाहिए   रोहड़ू में 66 केवी स...

रोहड़ू में 66 केवी सब-स्टेशन में करंट लगने से सहायक लाइनमैन बुरी तरह झुलसा, पीजीआई रैफर

रोहड़ू में 66 केवी सब-स्टेशन में करंट लगने से सहायक लाइनमैन बुरी तरह झुलसा, पीजीआई रैफर

काम के अतिरिक्त बोझ के कारण बिजली बोर्ड कर्मी लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं जिस पर बोर्ड और सरकार को ध्यान देना चाहिए  

रोहड़ू में 66 केवी सब-स्टेशन में एक सहायक लाइनमैन बिजली का करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। झुलसे लाइनमैन को तुरंत सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया लेकिन हालत खराब होने के बाद उसे शिमला रैफर किया गया। शिमला में उपचार के उपरांत उसे चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। तकनीकी कर्मचारी संघ रोहड़ू के मुख्य सलाहकार सुरेंद्र कुल्ला ने इस हादसे को लेकर गहरा शोक प्रकट करते हुए बिजली बोर्ड प्रबंधन से मांग की है कि करंट लगने से झुलसे सहायक लाइनमैन भगत सिंह को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और उसकी देखभाल के लिए किसी बिजली बोर्ड के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। 

संघ के प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि बोर्ड में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसका मुख्य कारण स्टाफ की कमी है। इससे वर्तमान स्टाफ को दबाव में काम करना पड़ रहा है जिससे हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बोर्ड और सरकार से जल्द से जल्द स्टाफ नियुक्त करने की मांग की है। इस हादसे को लेकर रोहड़ू तकनीकी कर्मचारी सचिव सूर्यकांत शर्मा, जिला शिमला के सह सचिव राजन रैटका, उपसचिव मनोज, चमन लाल ब्राक्टा, रविंद्र ठाकुर, मीरचंद, सतीश चौधरी, विजय, देवानंद चौहान, विपन डोगरा, अभिषेक, राहुल ठाकुर, सुरेश ठाकुर, जिया लाल व अनिल ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।