मां जैसी पार्टी को धोखा देने वालों में दम था, तो आजाद के रूप में उतरते, मुझे राहुल गांधी ने सीएम बनाया, उन्हीं से सीखी गरीबों की ईमानदारी से सेवा करना...
मुख्यमंत्री सुक्खू और कसौली के विधायक के बिगड़े बोल
मां जैसी पार्टी को धोखा देने वालों में दम था, तो आजाद के रूप में उतरते, मुझे राहुल गांधी ने सीएम बनाया, उन्हीं से सीखी गरीबों की ईमानदारी से सेवा करना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों की आहट के बीच शुक्रवार को धर्मपुर में जोशीले अंदाज में अपनी टीम के बागी विधायकों पर सधे हुए निशाने साधे। उन्होंने कहा कि इन छह काले नागों ने जनता का विश्वास तोड़ा है। हाथ के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडक़र विजयी होने वालों में यदि दम था, तो वे आजाद के रूप में मैदान में उतरते। मां जैसी पार्टी को धोखा देने वाले ऐसे गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने अपना ईमान बेच दिया और पार्टी के विरुद्ध जाकर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया। जिन लोगों ने क्रॉस वोट के लिए अनैतिक आचरण अपनाया, पार्टी को धोखा दिया, उन्हें कोई दैवीय ताकत भी नहीं बचा सकती। 28 फरवरी को बजट पारित होना था, लेकिन कुछ विधायकों ने स्पीकर को धमकाया। सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा में कांग्रेस पार्टी के छह बागी विधायक हेलिकॉप्टर से शिमला पहुंचे, लेकिन बजट पास करवाने के लिए विधानसभा में नहीं बैठे। आज बागी छुपे हुए हैं और परिजन भी उनके लिए परेशान हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने भावुक संबोधन में कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण
उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से कहा कि मैं आपके लिए आया हूं, आपके लिए काम करूंगा और षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं। प्रदेश की संपदा को किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दूंगा। जो ईमान बेचकर आए हों, वे क्या सेवा करेंगे। धन नहीं, बल्कि जनता ही वर्तमान राज्य सरकार की ताकत है। अपने भावुक संबोधन में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शायद सत्ता के भूखे हैं, जबकि मुझे कुर्सी से अधिक जनता की सेवा का मोह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन भर मैंने संघर्ष किया है, मुसीबतों का डटकर सामना किया है। वर्तमान राज्य सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं और राहुल गांधी ने ही उन्हें गरीबों की ईमानदारी से सेवा करने की राह दिखाई है। वर्तमान राज्य सरकार आमजन की सरकार है और आम आदमी का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह आपके बीच आए हैं तथा लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस का साथ दे।
संबोधन के दौरान CM का रुंध गया गला
अपने संबोधन के दौरान सीएम का गला रुंध गया। मुख्यमंत्री ने भावुक होतेे हुए कहा कि वह आम परिवार से संबंध रखते हैं और उन्होंने संघर्ष कर यहां तक का सफर तया किया है। कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं।
कसौली के विधायक ने भी बागियों को डाकू व चोर तक कह डाला
कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी मंच से अपने आप को काबू न रख सके तथा पार्टी से बगावत करने वालों को उन्होंने डाकू व चोर तक कह डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक योद्धा होने के साथ-साथ ईमानदार नेता हैं, जिन्हें संकट के समय भगवान का आशीर्वाद मिला। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि कुछ साथियों ने उन्हें धोखा दिया है, लेकिन आज सभी विधायक मुख्यमंत्री के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कसौली का विधायक बिकाऊ नहीं है और हम सभी हिमाचल के स्वाभिमान को बना कर रखेंगे।