पहले ही दिन चार हजार भक्तों ने लिया माता दुर्गा भलेई का आशीर्वाद, ध्वजारोहण-कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती के पाठ का आगाज कल शरद नवरात्रे के पहल...
शरद नवरात्रों में भद्रकाली भलेई माता मंदिर में रौनक ही रौनक
पहले ही दिन चार हजार भक्तों ने लिया माता दुर्गा भलेई का आशीर्वाद, ध्वजारोहण-कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती के पाठ का आगाज
कल शरद नवरात्रे के पहले ही दिन ऐतिहासिक भलेई माता मंदिर में करीब चार हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका। इससे पहले रविवार सवेरे मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष कमल ठाकुर सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्य पुजारी डा. लोकीनंद शर्मा की देखरेख में मंदिर में कलश स्थापना के साथ ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मंदिर में पंडित लोकीनंद शर्मा की देखरेख में दुर्गा सप्तशती के पाठ का विधिवत शुभारंभ हुआ। दुर्गा सप्तशती के पाठ का समापन 22 अक्तूबर को अष्टमी के दिन पूर्णाहूति के साथ होगा। रविवार सवेरे नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही आरंभ हो गई थी। श्रद्धालुओं ने लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े होकर चरणबद्ध तरीके से माता भलेई भद्रकाली के दर्शन कर आर्शीवाद लेने के साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण करके घर वापसी की। भद्रकाली भलेई माता मंदिर के प्रति हिमाचल प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर व पंजाब राज्यों के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। नवरात्रे के दिनों में मंदिर में पूजा-अर्चना व माथा टेकने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्रे में श्रद्धालुओं की आवाजाही के मद्देनजर मंदिर कमेटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर बंदोबस्त किए गए हैं। उधर, भलेई माता मंदिर कमेटी के प्रधान कमल ठाकुर ने बताया कि रविवार को चार हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माथा टेका है। भारतव्यू ग्रुप की ओर से सम्पूर्ण भारवासियों को नवरात्रे की बहुत बहुत बधाई, व भद्रकाली भलेई माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करता है।