प्रथम शारदीय नवरात्र पर जिले का प्रसिद्ध ऐतिहासिक भद्रकाली भलेई मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठा। पहले नवरात्र पर मंदिर में दो हजार श्रद्धालुओं ने शी...
मां के जयकारों से गूंजा भलेई मंदिर, दो हजार ने टेका माथा
प्रथम शारदीय नवरात्र पर जिले का प्रसिद्ध ऐतिहासिक भद्रकाली भलेई मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठा। पहले नवरात्र पर मंदिर में दो हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।
दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालु जातर लेकर माता के चरणों में बच्चों के मुंडन संस्कार करवाने के लिए पहुंचे। सुबह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। पुजारी डॉ. लौकी नंद शर्मा ने सुबह दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया।
पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने मंदिर में माथा टेका। भलेई माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने मंदिर परिसर में कंजक पूजन किया। भद्रकाली भलेई माता मंदिर कमेटी की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री को माता की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के साथ सड़क किनारे और लोगों की ओर से खाली किए गए खेतों में पार्किंग की सुविधा दी गई है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने क्रमवार श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए भेजा। इससे पहले मंदिर कमेटी प्रबंधक कमल ठाकुर ने पुजारी पंडित लौकी नंद को बणी धोती भेंट की। भद्रकाली भलेई माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने यह जानकारी दी। बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरेक व्यवस्था की गई है। कहा कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।