शिमला में कार के खाई में गिरने से भरमौर के युवक की मौत

दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में थे कार्यरत  जिला शिमला में सुन्नी थाना अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के समीप शनिवा...

शिमला में कार के खाई में गिरने से भरमौर के युवक की मौत

शिमला में कार के खाई में गिरने से भरमौर के युवक की मौत

दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में थे कार्यरत 

जिला शिमला में सुन्नी थाना अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के समीप शनिवार देर रात कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा उस समय हुआ जब दोनों खैरा से सुन्नी की ओर जा रहे थे। कार अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे। जानकारी के मुताबिक मामला शनिवार रात करीब 11:00 बजे का बताया जा रहा है। हादसे के समय वाहन में दो युवक सवार थे। हादसे के बाद दोनों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चालक अनिल (28) पुत्र चौकस राम निवासी गांव सुपा डाकघर घरेड़ तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। संजय कुमार (25) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव परलोग डाकघर ओगली तहसील करसोग जिला मंडी को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें