बनीखेत (चंबा)। बनीखेत के पद्दर मैदान में जिला स्तरीय अंडर -19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में भटियात, सलूणी, चु...
बनीखेत में जिला स्तरीय अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन के सेमीफाइनल में भटियात, भरमौर, चुराह और सलूणी जोन
बनीखेत (चंबा)। बनीखेत के पद्दर मैदान में जिला स्तरीय अंडर -19 छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में भटियात, सलूणी, चुराह और भरमौर जोन के खिलाड़ी पहुंचे।
1500 मीटर दौड़ में मुश्ताक ने पहला, प्रवीण ने दूसरा स्थान पाया। 800 मीटर दौड़ में इवास ने प्रथम, दीपक ने द्वितीय और इल्ताफ ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 100 मीटर दौड़ में अंशुल, साहिल और आदित्य क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में मनीष ठाकुर पहले, तन्मय दूसरे और मोहमद रफी तीसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में मनीष ठाकुर प्रथम, मोहित ठाकुर द्वितीय और अरुण तृतीय रहे। जेवलिन थ्रो में अरुण, मुश्ताक और प्रवीण ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। यह जानकारी एडीपीओ तिलक बिजलवान चंबा ने दी। कहा कि प्रतियोगिता में सात जोन के 650 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं।