मंडी जिला के पंडोह की भावना ठाकुर राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए हुई चयनित

चार से नौ मार्च तक छठी सीनियर एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप ईरान में पंडोह क्षेत्र की भावना ठाकुर भी करेगी शानदार कबड्डी का प्रदर्शन मंडी जिला के...

मंडी जिला के पंडोह की भावना ठाकुर राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए हुई चयनित

मंडी जिला के पंडोह की भावना ठाकुर राष्ट्रीय कबड्डी टीम के लिए हुई चयनित

चार से नौ मार्च तक छठी सीनियर एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप ईरान में पंडोह क्षेत्र की भावना ठाकुर भी करेगी शानदार कबड्डी का प्रदर्शन

मंडी जिला के गोहर उपमंडल की ग्राम पंचायत लोट से संबंध रखने वाली भावना ठाकुर का चयन इंडिया की कबड्डी में हुआ है। यह जानकारी जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने पंडोह में दी। उन्होंने कहा कि भावना ठाकुर इंडिया कैंप के लिए सलेक्ट हुई थी, जिसका प्रशिक्षण शिविर सोनीपत साई में चल रहा है। चार से नौ मार्च तक छठी सीनियर एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप ईरान में करवाई जाएगी, जिसमें हमारे पंडोह क्षेत्र की भावना ठाकुर भी अपनी शानदार कबड्डी का प्रदर्शन करेगी।

 हिमाचल प्रदेश की चार लड़कियां इंडिया टीम के लिए हुई चयनित 

भारतीय टीम में भावना ठाकुर के चयन से मंडी जिला में खुशी की लहर है। भावना ठाकुर पंडोह के नजदीक पीपला गलू की रहने वाली है । भावना के पिता प्रेम सिंह खेती-बाड़ी करते हैं। मगर बेटी को कबड्डी खेलने के लिए हर वक्त प्रेरित करते रहते हैं। भावना ठाकुर धर्मशाला साई में कोच पंकज ठाकुर की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है। इस बार हिमाचल प्रदेश की चार लड़कियां इंडिया टीम के लिए चयन हुआ है। इनमें पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर और साक्षी शर्मा भी शामिल हैं। इन बेटियों पर हिमाचल प्रदेश को नाज है।