भोले के भक्तों ने 22 दिनों में छोड़ा 88 टन कचरा

यात्रा के शुरूआती पड़ाव हड़सर में 3514 किलोग्राम एकत्रित किया कचरा  उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में 22 दिनों के भीतर ही 88 टन से अधि...

भोले के भक्तों ने 22 दिनों में छोड़ा 88 टन कचरा

भोले के भक्तों ने 22 दिनों में छोड़ा 88 टन कचरा

यात्रा के शुरूआती पड़ाव हड़सर में 3514 किलोग्राम एकत्रित किया कचरा 

उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा में 22 दिनों के भीतर ही 88 टन से अधिक कचरा भोले के भक्त विभिन्न पड़ावों पर छोड़ गए। 1579 बैगों के माध्यम से इस कचरे को सेग्रीगेट कर भरमौर पहुंचाया जा रहा है। इन 22 दिनों में सबसे अधिक कचरा यात्रा के शुरूआती पड़ाव हड़सर में 3514 किलोग्राम एकत्रित किया गया है। जबकि धनछो में 1535 किलोग्राम कचरा मिला है। उपमंडलीय प्रशासन ने यात्रा में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए यात्रा के अलग-अलग छह अहम पड़ावों पर कूडा-कचरा एकत्रित कर उन्हें मौके पर ही सेग्रीगेट करने की योजना पर काम किया और इस कार्य के लिए हिलिंग हिमालया और धौलाधार क्लीनर संस्था ने स्वेच्छा के साथ सहयोग किया।

प्रशासन की ओर से जारी आंकडे के तहत यात्रा के 22 दिनों में 1579 बैगों में 8856 किलो पैक किया गया कचरा

बहरहाल गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर अब एक मर्तबा फिर प्रशासन के सहयोग ने स्वयंसेवी संस्था धौलाधार क्लीनर बुधवार से बडा सफाई अभियान यात्रा के विभिन्न पडावों पर शुरू कर दिया है और यह अब सात अक्तूबर तक चलेगा। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक तौर पर आरंभ होने से पहले ही प्रशासन की ओर से यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर कूड़ा-कचरा एकत्रित करने की मुहिम आरंभ कर दी थी। इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग से सफाई कर्मचारियों की तैनाती इस मर्तबा कर रखी थी। लिहाजा मौके पर ही कचरे को अलग अलग करने के लिए हिलिंग हिमालया और धौलाधार क्लीनर संस्था ने स्वेच्छा से कार्य करने के लिए आगे आई। 23 अगस्त से 13 अक्तूबर तक संस्था के स्वयंसेवी यात्रा के छह पड़ावों पर कचरे को सेग्रीगेट करने के कार्य कर निगरानी में जुटे रहे। वहीं धौलाधार क्लीनर संस्था के स्वयं सेवी मणिमहेश यात्रियों को जागरूक करने के अलावा कचरे को एकत्रित करने के काम में लगे रहे। लिहाजा 22 दिनों की मुहिम के बाद यात्रा में कचरे को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकडे के तहत इन 22 दिनों में कचरे को मौके पर ही अलग-अलग करने के बाद इन्हें 1579 बैगों में 8856 किलो कचरा पैक किया गया है। इन बैगों को भरमौर पहुंचाया जा रहा है।

यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सफाई अभियान सात अक्तूबर तक चलेगा

प्रशासन के साथ हीलिंग हिमालय और धौलाधार क्लीनर ने बढ़ाया मदद का हाथ बुधवार से जोरों-शोरों से शुरू हुआ सफाई अभियान 22 दिन की मुहिम में 1579 बैग में पैक किया कचरा भरमौर पहुंचाया। बुधवार से धौलाधार क्लीनर संस्था व अन्यों के सहयोग से यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर सफाई अभियान शुरू किया गया है और यह सात अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान यहां का सारा कूड़ा-कचरा ठिकाने लगाया जाएगा और प्रकृति को बचाने के लिए यह अनूठी पहल होगी।

भोले के भक्त छोड़ गए दो क्विंटल से ज्यादा कपड़े

धौलाधार क्लीनर संस्था को सफाई अभियान के दौरा यात्रा में भोलेनाथ के भक्तों के छोड़े 217 किलोग्राम से ज्यादा के कपड़े भी मिले हैं। इनके अलावा लो क्वालिटी बेस्ट 283 किलोग्राम तथा अन्य 1787 किलोग्राम कचरा शामिल है। वहीं, पवित्र यात्रा के दौरान भक्तों का इस तरह के रवैए की अब अलग-अलग संगठन आलोचना करने लगे हैं।

धौलाधार क्लीनर की अपील, भोले नाथ के पवित्र धाम को स्वच्छ रखने के लिए आगे आएं लोग

धौलाधार क्लीनर संस्था के संस्थापक अरविंद शर्मा ने स्थानीय पंचायतों, महिला व युवक मंडलों समेत पंचायत प्रतिनिधियों से आहवाहन किया है कि वह इस अभियान में आगे आए और भोले नाथ के पवित्र धाम को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अपील की है कि लोगों को प्रकृति बचाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए,ताकि इस स्थान की शुचिता बनी रहे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें