हादसे में घायल दो युवकों को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी टांडा रैफर किया गया खैरी-बनीखेत मार्ग पर रविवार सवेरे द...
खैरी-बनीखेत मार्ग पर रविवार को बाइक्स में भिडंत, युवक की मौत
हादसे में घायल दो युवकों को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी टांडा रैफर किया गया
खैरी-बनीखेत मार्ग पर रविवार सवेरे दो मोटरसाइकिल की आमने- सामने भिंडत होने से एक युवक की तत्काल मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत के मददेनजर टीएमसी टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने मृतक के परिजनों को पच्चीस हजार और घायलों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे कुलदीप कुमार वासी छनुई मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनीखेत से बगढ़ार की ओर जा रहा था। और राजन व कमल दोनों वासी गांव भट्टी तहसील डलहौजी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बनीखेत की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बडेरू के पास दोनों मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। इससे मोटरसाइकल राइडर राजन व पीछे बैठा कमल और राइडर कुलदीप कुमार छिटकर सडक़ पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिलों को टकराता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर डलहौजी अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। अस्पताल में कमल ने घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया। घायल राइडर कुलदीप कुमार व राजन की गंभीर हालत के बाद प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज टांडा भेज दिया गया है।
इस घटना की पुष्टि एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। दुर्घटना में मारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।