शिशु रोग विशेषज्ञ और दूसरे सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ का तबादला हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है राजनीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भले ही चंबा...
मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञों के तबादले पर भाजपा-कांग्रेस दोनों राजनैतिक दल चुप
शिशु रोग विशेषज्ञ और दूसरे सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ का तबादला हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है
राजनीति और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भले ही चंबा जिले के राजनीतिक दल एक-दूसरे पर टिप्पणी करते रहते हैं, लेकिन आकांक्षी जिला चंबा के मेडिकल कॉलेज से दो विशेषज्ञों के तबादले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने चुप्पी नहीं तोड़ी है। उनकी चुप्पी को देखकर लग रहा है कि विशेषज्ञों के तबादले से उन्हें कोई लेना-देना ही नहीं है। मेडिकल कॉलेज पहले से ही 50 प्रतिशत कम फैकल्टी से चलाया जा रहा है। ऐसे में दो विशेषज्ञों का तबादला होना चिंता का विषय है। इनमें एक शिशु रोग विशेषज्ञ और दूसरे सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ हैं। दोनों विभागों की ओपीडी में सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ रहती है। विशेषज्ञों का चंबा से तबादला हुए एक सप्ताह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक न विपक्ष के किसी नेता ने आवाज बुलंद की है और न ही सत्ता पक्ष के नेता ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी है। मेडिकल कॉलेज में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से मरीज इलाज करवाने आते हैं।
पूर्व भाजपा विधायक के अनुसार भाजपा सरकार ने चंबा मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञों के तबादले नहीं होने दिए
पूर्व भाजपा विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो चंबा मेडिकल कॉलेज से विशेषज्ञों सहित अन्य कर्मचारियों के तबादले नहीं होने दिए। इसके लिए हमेशा सक्रिय रहते थे। जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से चंबा मेडिकल कॉलेज को दरकिनार किया जा रहा है।
वर्तमान विधायक नीरज नैय्यर ने कहा विशेषज्ञों के तबादले को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से बात करेंगे
सदर से कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि सरकार ने चंबा मेडिकल कॉलेज में हाल में एक दर्जन चिकित्सकों की तैनाती की गई है। सरकार मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है। विशेषज्ञों के तबादले को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से बात करेंगे।