चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को झेलनी पड़ रही असुविधाओं के खिलाफ भाजपा ने सदर विधायक और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अस्पताल के बाहर...
चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को झेलनी पड़ रही असुविधाओं के खिलाफ भाजपा ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन
चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों को झेलनी पड़ रही असुविधाओं के खिलाफ भाजपा ने सदर विधायक और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अस्पताल के बाहर भाजपा नेताओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के सदर विधायक अपना टीए डीए बनाने में मस्त हैं, जबकि चंबा विस क्षेत्र की जनता अस्पताल में स्वास्थ्य असुविधाओं की वजह से त्रस्त है। विधायक को इससे कोई लेना-देना नहीं है। विधायक ने एक बार भी अस्पताल में जाकर मरीजों को पेश आने वाली समस्याओं की जानकारी लेने की जहमत नहीं उठाई। मुख्यमंत्री भी चंबा में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री भी चंबा आए, लेकिन मरीजों का मर्ज जानने का प्रयास नहीं किया। मरीजों को इलाज करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। ऑपरेशन के लिए तारीखें मिल रही हैं, जबकि सदर विधायक के चमचे अस्पताल में जाकर चिकित्सकों और स्टाफ को धमकाने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि सदर विधायक ने यदि चंबा की जनता की आवाज विधानसभा में नहीं उठाई तो उनकी वापसी पर उनके घर के बाहर आम जनता को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य जसवीर नागपाल व धन्नो देवी भी मौजूद रहे।