भाजपा मंडल चुराह ने गुरुवार को विधायक डा. हंसराज के खिलाफ कांग्रेस के राजनीतिक षडयंत्र के खिलाफ उपमंडल मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालकर जोरदार हल्ला ब...
भाजपा मंडल चुराह ने षड्यंत्र में जुटे कांग्रेसियों का पर्दाफाश करने की उठाई मांग ,निकाली आक्रोश रैली
भाजपा मंडल चुराह ने गुरुवार को विधायक डा. हंसराज के खिलाफ कांग्रेस के राजनीतिक षडयंत्र के खिलाफ उपमंडल मुख्यालय में आक्रोश रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। भंजराडू बस अड्डे से आरंभ हुई रैली मुख्य बाजार से होकर एसडीएम कार्यालय के बाहर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद भाजपाइयों ने एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर हलके के विधायक के चरित्र हनन के सुनियोजित षड्यंत्र में जुटे कांग्रेसियों का पर्दाफाश करने की मांग उठाई है। उधर, भाजपाइयों ने तीसा पुलिस थाना प्रभारी को शिकायत पत्र सौंपकर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव द्वारा सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई न होने की सूरत में वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगें। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में भाजपाइयों का कहना है कि चुराह हलके में राजनीतिक षड्यंत्रों की पटकथा पिछले कुछ दिनों से लिखी जा रही है।
इसके तहत हलके के विधायक की छवि को धूमिल करने के लिए हर तरह के अनैतिक हथकंडे कुछ तथाकथित लोगों द्वारा अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुराह का नेतृत्व कैसे दागदार का पुख्ता प्रमाण शिक्षक जैसे गरिमापूर्ण पद पर बैठे कुछ लोग विधायक के अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर असभ्य एवं अमर्यादित कमेंट कर रहे हैं। मगर अब यह सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक डा. हंसराज के नेतृत्व में हलके में विकास की एक गाथा लिखी गई है। विधायक की लोकप्रियता को विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं। और विधायक की छवि को खराब करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। उन्होंने एसडीएम से ऐसे लोगों का पर्दाफाश कर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। इस आक्रोश रैली में भाजपा मंडल के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों व मोरचों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।