शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। विपक्षी दल बीजेपी (BJP) ने सरकार पर हमले तेज कर द...
बीजेपी का सुक्खू सरकार से बड़ा सवाल, कहां है बेरोजगार युवाओं का रोज़गार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। विपक्षी दल बीजेपी (BJP) ने सरकार पर हमले तेज कर दिए है। बीजेपी कांग्रेस सरकार को चुनावों से पहले दी गई 10 गारंटियों को पुरा करने पर सवाल पूछ रही है। सबसे बड़ा सवाल प्रदेश के दस लाख बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के रोज़गार के वायदे को लेकर पूछा जा रहा है। बीजेपी प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने आरोप लगाया है कि बेरोजगारों पर सुक्खू सरकार झूठ बोल रही है। जबकि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने पहली ही कैबिनेट की बैठक में एक लाख नौकरियां देने का वायदा किया था।
12 हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है कांग्रेस
सरकार बताए की अब युवाओं का रोज़गार (Employment ) कहां हैं। 63 स्टोन क्रशर को लेकर सीएम द्वारा बीजेपी सरकार के दौरान घोटाले की बात पर धर्माणी ने कहा कि 63 स्टोन क्रशर (Stone Crusher) यदि गैर कानूनी चल रहे थे तो सरकार जांच कर कार्रवाई करे। सरकार को कौन रोक रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकाल के दौरान कर्ज पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस अभी तक 12 हज़ार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। सरकार को इस पर भी अपनी स्थिति साफ़ करनी चाहिए।