बीड़ में युवक-युवती की मौत, सिर पर चोट लगने व ठंड से हुई थी, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मेें खुलासा

चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरे को आगामी जांच के लिए धर्मशाला स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिया पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बी...

बीड़ में युवक-युवती की मौत, सिर पर चोट लगने व ठंड से हुई थी, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मेें खुलासा

बीड़ में युवक-युवती की मौत, सिर पर चोट लगने व ठंड से हुई थी, पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मेें खुलासा

चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरे को आगामी जांच के लिए धर्मशाला स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिया

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में बीते सप्ताह हुई युवक-युवती की मौत के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। युवती के सिर के आगे के भाग में चोट के निशान हैं। युवती की मौत का मुख्य कारण ठंड माना जा रहा है। जबकि युवक की मौत का मुख्य कारण उसके सिर पर गहरी चोट का होना माना जा रहा है। चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरे को आगामी जांच के लिए धर्मशाला स्थित फोरेंसिक लैब में भेज दिया है।

चार फरवरी को बीड़ के समीप रह रहे पठानकोट के अभिनंदन गुप्ता और महाराष्ट्र के पुणे की प्रणीता की मौत बिलिंग से वापस बीड़ की तरफ आते हुई थी

रिपोर्ट को आने में कम से कम एक माह का समय लगेगा। चार फरवरी को बीड़ के समीप रह रहे पठानकोट के अभिनंदन गुप्ता और महाराष्ट्र के पुणे की प्रणीता की मौत बिलिंग से वापस बीड़ की तरफ आते हुई थी। घटना का पता मंगलवार को चला। इसमें अभिनंदन गुप्ता के पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते की भूमिका अहम रही। युवक का सिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। दोनों के परिजनों ने किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है। वहीं, इस संदर्भ में डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि बीड़ में मिले युवक-युवती के शवों की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। अब उनके बिसरे को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब धर्मशाला भेजा गया है।