जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में छोटे भाई ने जमीनी विवाद में अपने बड़े भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या कर द...

जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

जमीन विवाद में भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में छोटे भाई ने जमीनी विवाद में अपने बड़े भाई और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से भाई के सिर और भाभी के गले में गोली मारी। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी बंदूक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी दीपक कुमार (45) ने हत्या की वारदात को दोपहर दो से ढाई बजे के करीब अंजाम दिया। मृतक की पहचान विपिन कुमार (54) निवासी जसौर भेड़ू टीका और रमा देवी (46) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दिन में घर पर थे। इस दौरान आरोपी बंदूक लेकर आ धमका और घर के पिछली तरफ आंगन में दोनों पर गोली चला दी।

आरोपी ने बंदूक से दो फायर किए। एक गोली बड़े भाई के सिर पर लगी और दूसरी भाभी के गले में लगी। गोली लगते ही दोनों आंगन में गिर गए। इससे पहले की परिवारवाले बचाव के लिए कुछ कर पाते, दोनों ने दम तोड़ दिया। विपिन कुमार जमानाबाद स्कूल में लेक्चरर पद पर कार्यरत था जबकि उसकी पत्नी गृहिणी थी। वारदात के बारे में पता चलते ही नगरोटा बगवां से पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं, धर्मशाला से मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। घटना के समय विपिन की गोद ली दोनों बेटियां घर पर थीं। पुलिस ने विपिन के पिता और छोटी बेटी से भी वारदात के बारे में जानकारी जुटाई है।

आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उसके परिवार को हिरासत लिया जा रहा है। प्रदेश के सभी नाकों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने का प्रयास करेगी।-शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा