लक्कड़मंडी से खज्जियार मार्ग की मरम्मत के लिए महज तीन किमी तक ही मिला बजट

डलहौजी से खज्जियार के लिए यह मार्ग काफी शॉर्टकट, जिसकी हालत बेहद दयनीय एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के दावे कर रही है, दूसरी ओर पर्यटकों के ल...

लक्कड़मंडी से खज्जियार मार्ग की मरम्मत के लिए महज तीन किमी तक ही मिला बजट

लक्कड़मंडी से खज्जियार मार्ग की मरम्मत के लिए महज तीन किमी तक ही मिला बजट

डलहौजी से खज्जियार के लिए यह मार्ग काफी शॉर्टकट, जिसकी हालत बेहद दयनीय

एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के दावे कर रही है, दूसरी ओर पर्यटकों के लिए 12 किलोमीटर की दूरी वाले महत्वपूर्ण लक्कड़मंडी-खज्जियार मार्ग की मरम्मत के लिए महज तीन किमी तक ही बजट मिला है। शेष नौ किलोमीटर मार्ग पर पर्यटकों को हिचकोले खाने पड़ेंगे। हैरानी की बात है कि डलहौजी से खज्जियार आने के लिए उक्त मार्ग शॉर्टकट है। वर्तमान में इस मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं। पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटक गाड़ियों में हिचकोले खाकर खज्जियार पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों में शिव कुमार, अमर चंद, कृृष शर्मा, शैलजा शर्मा, धर्म चंद, पृथी पाल और मदन लाल ने कहा कि इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक खज्जियार पहुंच रहे हैं। 

डलहौजी से खज्जियार मार्ग की कुल दूरी 12 किलोमीटर 

मार्ग की हालत खराब होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने हैरानी जताई कि इस मार्ग की दूरी 12 किलोमीटर है। सिर्फ तीन किलोमीटर तक मार्ग की मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान हुआ है। ऐसे में शेष मार्ग पर पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ेगी। लोगों ने लोक निर्माण से मांग की है कि पूरे मार्ग को दुरुस्त किया जाए। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अंकुश कुमार ने कहा कि यह मामला ध्यान में है। वर्तमान में तीन किलोमीटर मार्ग के लिए बजट का प्रावधान हुआ है। कहा कि इस पर 37 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शेष मार्ग को दुरुस्त करवाने के प्रयास किए जाएंगे।