झौड़ा-सलूणी रूट पर तीन दिन से बस नहीं दौड़ रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम खराब बस की मरम्मत तक नहीं करवा पाया है। बस तेलका के पास खराब खड़ी है। इसकी म...
झौड़ा-सलूणी रूट पर तीन दिन से नहीं दौड़ रही बस
झौड़ा-सलूणी रूट पर तीन दिन से बस नहीं दौड़ रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम खराब बस की मरम्मत तक नहीं करवा पाया है।
बस तेलका के पास खराब खड़ी है। इसकी मरम्मत करना तो दूर, प्रबंधन ने दूसरी बस भी रूट पर नहीं भेजी। इस कारण सरकारी बस में शिक्षण संस्थानों, कार्यालय और दिहाड़ी लगाने के लिए जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रूट पर बस सेवा जल्द शुरू न की गई तो वे निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। ग्राम पंचायत मौड़ा, सालवां, दरेकड़ी, भजौत्रा, बाड़का, सेरी, गुवालू और करवाल के तहत तीन हजार की आबादी सरकारी बस सेवा पर ही निर्भर है। बीती मंगलवार सुबह 8:30 बजे झौड़ा-सलूणी रूट की बस तेलका के पास पहुंचने पर तकनीकी खराबी आने से बंद पड़ गई थी। बस में करीब 42 सवारियां थीं। बस स्टार्ट न होने पर सवारियां किसी तरह अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं। अभी तक बस की मरम्मत नहीं करवाई गई है।
मनोज शर्मा, अब्दुल फारुख, सुरेंद्र ठाकुर, देसराज बसंत, अच्छरेश कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार और दर्शन ने बताया कि खराब बस तेलका में खड़ी है। स्कूली बच्चे, नौकरीपेशा और राजस्व संबंधी कार्य के लिए लोग इसी बस से सलूणी जाते हैं। बस सेवा न होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि बस का पार्ट जसूर से मंगवाया गया है। पार्ट पहुंचने पर उसे बस में डाल कर बस सेवा शुरू करवा दी जाएगी।