पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस से पहले वीकेंड पर डलहौजी में चहल-पहल

होटलों में क्रिसमस, न्यू ईयर के जश्न के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, हफ्तों से मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों के मुरझाए चेहरे खिले पर्यटन नगरी डलहौजी म...

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस से पहले वीकेंड पर डलहौजी में चहल-पहल

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस से पहले वीकेंड पर डलहौजी में चहल-पहल

होटलों में क्रिसमस, न्यू ईयर के जश्न के लिए एडवांस बुकिंग शुरू, हफ्तों से मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों के मुरझाए चेहरे खिले

पर्यटन नगरी डलहौजी में क्रिसमस से पहले वीकेंड पर पर्यटकों की आवाजाही बढऩे लगी है। दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में पर्यटकों की आवाजाही बढऩे से शहर में रौनक लौट आई है। इस वीकेंड डलहौजी में पर्यटकों की आमद बढऩे से होटल व रेस्टोरेंट संचालकों ने भी बड़ी राहत महसूस की है। इस वीकेंड पर्यटकों की भीड़ उमडऩे से शनिवार को डलहौजी के मालरोड और पर्यटन स्थलों में खासी भीड़ देखने को मिली। इसके चलते पिछले कुछ हफतों से मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं।

हालांकि डलहौजी में बर्फबारी देखने का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों का इंतजार लंबा खिंचता जा रहा है। पर्यटक होटल कारोबारियों से बर्फबारी के पूर्वानुमान को लेकर भी जानकारी जुटा रहे हैं। उधर, होटल एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर से पूर्व वीकेंड पर डलहौजी में पर्यटकों की संख्या बढऩी शुरू हो गई है। इसके साथ ही क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग भी आनी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि क्रिसमस और न्यू इयर में डलहौजी में पर्यटकों की खूब भीड़ उमड़ती है बहरहाल अब यहां के पर्यटन कारोबार को अब ‘व्हाइट क्रिसमस’ से आस है। इसके लिए पर्यटन व्यवसायी क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके को भुनाने के लिए लुभावने पैकेज देने की तैयारी कर रहे हैं।