हिमाचल में फिर उपचुनाव, तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे हुए मंजूर

हिमाचल प्रदेश की निगाहें विधानसभा के उपचुनावों पर,  क्योंकि ये उपचुनाव सरकार का भविष्य तय करेंगे  हिमाचल में कल का दिन अहम है, जहां पूरे...

हिमाचल में फिर उपचुनाव, तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे हुए मंजूर

हिमाचल में फिर उपचुनाव, तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे हुए मंजूर

हिमाचल प्रदेश की निगाहें विधानसभा के उपचुनावों पर,  क्योंकि ये उपचुनाव सरकार का भविष्य तय करेंगे 

हिमाचल में कल का दिन अहम है, जहां पूरे देश की निगाहें लोकसभा के नतीजों पर टिकी हैं, तो वहीं हिमाचल प्रदेश की निगाहें विधानसभा के उपचुनावों पर टिकी हैं, क्योंकि ये उपचुनाव सरकार का भविष्य तय करने वाले हैं। कांग्रेस पर उत्तर भारत में बची अपनी एकमात्र सरकार को बचाने का दबाव है। प्रदेश में 68 में से 6 सीटों पर अभी उपचुनाव हुए हैं। बाकी बची 62 सीटों में से कांग्रेस के पास अभी 34 सीटें हैं, बीजेपी के पास 25, जबकि 3 निर्दलीय विधायक थे, जिनके इस्तीफों की अर्जी पर विधासनभा अध्यक्ष के पास सुनवाई रखी गई थी।

निर्दलियों विधायकों द्वारा दिया इस्तीफा आखिरकार हो गया स्वीकृत

स्पीकर ने आज इस्तीफे पर फैसला सुना दिया है। तीनों का इस्तीफा आज स्वीकार कर लिया गया है। इसमें देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर की विधायकी चली गई है। हालांकि निर्दलीय विधायकों का कहना है कि फैसला भले ही देरी से आय़ा पर सही फैसला आय़ा है। इसके बाद माना जा रहा है कि प्रदेश में अब जल्द ही 3 सीटों पर उपचुनाव हो सकता है, वहीं इस मामले पर केएल ठाकुर का कहना था कि अब अगर बीजेपी उन्हें टिकट देगी, तो वह जरूर दोबारा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि निर्दलियों ने सियासी उथल-पुथल के बीच 22 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया था, मगर ये स्वीकार नहीं हो पाया था, जिसके बाद ये मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंच गया था