13 फरवरी को चंबा ITI में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

अभ्यर्थी का किसी भी ट्रेड में आईटीआई और दसवीं की परीक्षा का रेगुलर पास होना आवश्यक आईटीआई चंबा में तेरह फरवरी को एचआरवीसी कंपनी की ओर से सुजुकी मोट...

13 फरवरी को चंबा ITI में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

13 फरवरी को चंबा ITI में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

अभ्यर्थी का किसी भी ट्रेड में आईटीआई और दसवीं की परीक्षा का रेगुलर पास होना आवश्यक

आईटीआई चंबा में तेरह फरवरी को एचआरवीसी कंपनी की ओर से सुजुकी मोटर्स गुजरात में नौकरी के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए अभ्यर्थी का किसी भी ट्रेड में आईटीआई और दसवीं की परीक्षा (रेगुलर) पास की होना आवश्यक है। दसवीं कक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी तथा आईटीआई में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने आवश्यक हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 26 वर्ष तक होनी चाहिए। 

कंपनी ने इस बार से अप्रेंटिस ट्रेनी रखने का भी फैसला लिया

चयनित अभ्यर्थी को 21500 मासिक वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी आईटीआई चंबा के प्रिंसीपल ईं विपिन शर्मा ने दी। उन्होंने साथ ही बताया कि कंपनी ने इस बार से अप्रेंटिस ट्रेनी रखने का भी फैसला लिया है। इसके लिए अभ्यर्थी को 16 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। इस तरह कुल मिलाकर सुजुकी मोटर्स गुजरात में 18 महीने कार्य करने का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी दसवीं, आईटीआई, आधार कार्ड और अन्य जरुरी प्रमाण पत्र लेकर 13 फरवरी को आईटीआई चंबा में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं।