नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल

सुखधार जीरो प्वाइंट के समीप एक टैक्सी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में  नकरोड़-हिमगिरि...

नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल

नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोग घायल

सुखधार जीरो प्वाइंट के समीप एक टैक्सी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में  नकरोड़-हिमगिरि मार्ग (सुखधार जीरो प्वाइंट) के समीप एक टैक्सी कार गुरुवार देर रात 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है नकरोड़ से सवारी लेकर टैक्सी चालक हिमगिरि गया था। हादसा लौटने के दौरान पेश आया। सुखधार के समीप पहुंचने पर अचानक टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

चालक संजय कुमार गांव गुवाड़ डाकघर नकरोड को टांडा रेफर किया गया

घायलों को खाई से निकाल कर तीसा अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो को छुट्टी दे दी गई। जबकि, चालक संजय कुमार गांव गुवाड़ डाकघर नकरोड को रात को ही 108 एंबुलेस के जरिये चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को टांडा रेफर किया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है। बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।