हिमाचल प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों के मध्यनजर केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित की ओर से सब्जी मंडी सोलन में लोग...
हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने भेजा प्याज, 25 रुपये किलो दाम, खरीदने के लिए लगी लंबी कतारें
हिमाचल प्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों के मध्यनजर केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ मर्यादित की ओर से सब्जी मंडी सोलन में लोगों को अनुदान पर प्याज वितरित किया जा रहा है। यहां पर प्रति आधार कार्ड पर दो किलो प्याज 25 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिया जा रहा है। सुबह करीब 11:00 बजे इसकी बिक्री शुरू की गई थी।संबंधित अधिकारियों के अनुसार यहां पर करीब 30 टन प्याज लाया गया है। यहां से शिमला, किन्नौर, रामपुर, रोहड़ू के लिए भी प्याज भेजा जाएगा। जहां पर वीरवार व शुक्रवार को प्याज वितरण होगा। मौके पर आधार कार्ड दिखाकर प्याज लिया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकत्तम चार आधार कार्ड पर प्याज ले सकता है।