चकलू बस सेवा पंद्रह दिन से बंद

चंबा-जुठार वाया चकलू बस सेवा बंद, चंडी स्कूल के स्टाफ व बच्चों को चार किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ रहा है  परिवहन निगम की चंबा-जुठार वाया चकल...

चकलू बस सेवा पंद्रह दिन से बंद

चकलू बस सेवा पंद्रह दिन से बंद

चंबा-जुठार वाया चकलू बस सेवा बंद, चंडी स्कूल के स्टाफ व बच्चों को चार किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ रहा है 

परिवहन निगम की चंबा-जुठार वाया चकलू बस सेवा के पिछले पंद्रह दिन से निर्धारित रूट पर न चलने से ग्रामीणों विशेषकर स्कूली बच्चों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा के बंद होने से सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडी के स्टाफ व बच्चों को चार किलोमीटर का पैदल फासला या निजी वाहनों में सफर को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चंबा-जुठार वाया चकलू सवेरे आठ बजे कोटी संपर्क मार्ग से होकर गुजरती है। इस बस सेवा के जरिए चंडी स्कूल के बच्चे व स्टाफ आवाजाही करते हैं। उन्होंने बताया कि चंबा-सुरंगानी वाया चकलू चलने वाली बस सेवा भी पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। इस कारण चकलू मार्ग पर सवेरे पहर चलने वाली परिवहन निगम की यह इकलौती बस सेवा है।

लोगों के अनुसार अचानक से बस सेवा के बंद होने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है

लोगों ने बताया कि कोटी संपर्क मार्ग पर पिछले कई दिनों से स्कूली छात्र व स्टाफ मेंबर बस आने के इंतजार में खड़े रहते हैं। मगर बस न आने से इन्हें मजबूरन चार किलोमीटर का पैदल सफर तय करके स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बस सेवा के अचानक बंद होने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने परिवहन निगम प्रबंधन से चंबा-जुठार वाया चकलू बस सेवा के रूट को बहाल कर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। बहरहाल, चंबा- जुठार वाया चकलू बस सेवा के बंद होने से चंडी स्कूल के बच्चों व स्टाफ को मुश्किलें पेश आ रही हैं।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें