"आइस रोड टू रोड ऑफ द स्काई" फिल्म के दृश्य 15 से 28 अक्तूबर तक फिल्माए जाएंगे हालीवुड फिल्म ‘आइस रोड टू रोड ऑफ द स्काई’...
चंबा व पांगी की वादियां हालीवुड फिल्म में दिखेंगी
"आइस रोड टू रोड ऑफ द स्काई" फिल्म के दृश्य 15 से 28 अक्तूबर तक फिल्माए जाएंगे
हालीवुड फिल्म ‘आइस रोड टू रोड ऑफ द स्काई’ में 15 से 28 अक्तूबर तक जिला चम्बा के आस-पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगें। इसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफारमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा कर दी गई है। चलो चंबा अभियान, व चंबा अचंभा के तहत चम्बा जिला की खूबसूरत वादियों व अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने की दृष्टिगत प्रशासन के प्रयास अब फलीभूत होते नजर आ रहे हैं। हालीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती व मनोहरता को कैमरे में कैद कर विश्व के पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर काफी उत्सुक है। बताते चलें कि इससे पहले भी बालवुड के नामी गिरामी निदेशक चंबा की हसीन वादियों को रूपहर्ले पर्दे पर दिखा चुके हैं। चंबा जिला में अब तक बालीवुड की सुपरहिट पनाह व विनाशक, ताल, गदर, जिद, दिल से आदि फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
मगर हालीवुड की फिल्म की शूटिंग जिला चम्बा में पहली मर्तबा होने जा रही है। चंबा जिला में हालीवुड की दस्तक से पर्यटन व होटल कारोबार को भी पंख लगने की भी उम्मीद है। उधर, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा की हालीवुड फिल्म 'आइस रोड टू रोड ऑफ द स्काई' की सूटिंग में, 15 से 28 अक्तूबर तक जिला के आस-पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे। जिला चम्बा के उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने और भरपूर सहयोग के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। बहरहाल, इस बार काफी लम्बे अरसे के बाद चंबा जिला की हसीन वादियों में कैमरा- एक्शन की गूंज सुनाई देगी।