जिला चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग से की मांग वर्तमान में लोक निर्माण विभाग ने यह कार्य शुरू कर दिया है। बताय...
चंबा-खज्जियार मार्ग अगले पर्यटन सीजन से पहले डबललेन किया जाये
जिला चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग से की मांग
वर्तमान में लोक निर्माण विभाग ने यह कार्य शुरू कर दिया है। बताया गया है कि गर्मियों में काफी संख्या में पर्यटक चंबा पहुंचते हैं, मगर खज्जियार मार्ग की हालत देखकर चंबा से ही लौट जाते हैं। कहा कि अगर इस मार्ग को आगामी पर्यटन सीजन से पहले डबललेन किया जाता है तो इससे पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। कारोबारियों का कारोबार भी बढ़ेगा। बुधवार को आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने शहर से जुड़े विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की। पदाधिकारियों ने न्यू बस स्टैंड के समीप ढहे मार्ग का कार्य शुरू होने पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार जताया। बताया कि गत बैठक में इस मामले बारे चर्चा की गई थी। पदाधिकारियों ने प्राधिकरण से यह भी मांग की है कि इस जगह पर अस्थायी क्रैश बैरियर लगाए जाएं। बैठक में मेजर एससी नैयर, सुरिंद्र भंडारी, राजिंद्र, विश्व महाजन, हरिंद्र, जय किशन, बुद्धि सिंह और अनिल कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।