चंबा-लंगेरा रूट पर सलूणी टैक्सी स्टैंड के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बीच राह ही हांफ गई। बस में पेश आई तकनीकी खराबी को भांपते हुए बस चालक ने तुरं...
सलूणी टैक्सी स्टैंड के पास हांफी चंबा-लंगेरा रूट की बस
चंबा-लंगेरा रूट पर सलूणी टैक्सी स्टैंड के पास हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बीच राह ही हांफ गई। बस में पेश आई तकनीकी खराबी को भांपते हुए बस चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे पार्क कर सवारियों को नीचे उतारा। अमूमन एक घंटे तक बस के पुन: स्टार्ट न होने पर मजबूरन सवारियों को निजी वाहनों के जरिए ही अपने घरों का रुख करना पड़ा। कुल मिलाकर निगम की खटारा बसों के बीच राह हांफने का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।
सवारियों में राकेश कुमार, अमित कुमार, किशन चंद, दलीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार, हरिया राम, प्रमोद कुमार, कन्हैया राम, लच्छिया राम, कौश्लया देवी, रेखा देवी, आरती देवी और रोशनी ने बताया कि सुबह 6:30 बजे बस स्टैंड चंबा से 32 सवारियां लेकर बस अपने निर्धारित रूट लंगेरा के लिए निकली। लंगेरा के लिए निकली बस में विभागीय स्टाफ, स्कूली बच्चे और बीमार लोग भी सवार थे, लेकिन बस सुबह 9:00 बजे सलूणी टैक्सी स्टैंड पहुंची और बीच राह हांफ गई। ग्रामीणों का कहना है कि निगम प्रबंधन खटारा बसों की मरम्मत करवाने के बजाय उन्हें रूटों पर भेजकर हादसे को ही न्योता दे रहा है। ऐसे मेंं प्रबंधन की लापरवाही कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने निगम प्रबंधन से रूटों पर बसों की मरम्मत करवा कर ही चलाने की मांग उठाई है।
एचआरटीसी चंबा के क्षेत्रीय प्रबंधक शुगल सिंह ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। रूट पर जब तक दूसरी बस भेजी गई तब तक सवारियां अपने गंतव्य को रवाना हो चुकी थीं।