चम्बा मेडिकल कालेज को साढ़े आठ करोड़ का बजट

आरकेएस की बैठक में लिया फैसला, 24 घंटे में पोस्टमार्टम करने की भी गुजारिश की विधायक नीरज नैयर ने  पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में...

चम्बा मेडिकल कालेज को साढ़े आठ करोड़ का बजट

चम्बा मेडिकल कालेज को साढ़े आठ करोड़ का बजट

आरकेएस की बैठक में लिया फैसला, 24 घंटे में पोस्टमार्टम करने की भी गुजारिश की विधायक नीरज नैयर ने 

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर्नल डा. धनीराम शांडिल्य और स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी ने वर्चुअल माध्यम से की। बैठक में सदर विधायक नीरज नैयर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। बैठक में रोगी कल्याण समिति 2023-2024 के वार्षिक बजट को लगभग साढ़े आठ करोड़ तक कर दिया गया। बैठक में आरकेएस के अंर्तगत कार्यरत कर्मचारियों की सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए विधायक नीरज नैयर ने अपनी बात रखी गई। उन्होंने मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम सेवा को 24 घंटे करने के लिए भी गुजारिश की। बैठक के उपरांत विधायक नीरज नैयर ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष मेडिकल कालेज चंबा के सरोल वाले दूसरे रास्ते को लेकर भी बात की। बैठक में पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के प्राचार्य डा. एस एस डोगरा, मेडिकल सुपरिडेंट डा. देवेंद्र कुमार व डिप्टी एसीएफ अनिल शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।