चम्बा मेडिकल कॉलेज को मिले नौ डॉक्टर, मरीजों को राहत

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से दो विशेषज्ञों चिकित्सकों का तबादला करने के बाद सरकार ने नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश निकाले हैं इससे मेडिक...

चम्बा मेडिकल कॉलेज को मिले नौ डॉक्टर, मरीजों को राहत

चम्बा मेडिकल कॉलेज को मिले नौ डॉक्टर, मरीजों को राहत

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से दो विशेषज्ञों चिकित्सकों का तबादला करने के बाद सरकार ने नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश निकाले हैं

इससे मेडिकल कॉलेज में चल रही चिकित्सकों की कमी कुछ हद तक दूर होगी। आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और वार्ड में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। सरकार ने कुछ दिन पहले चंबा मेडिकल कॉलेज से सर्जन डॉ. अरविंद भाटिया और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल महाजन का तबादला कर दिया था। इससे जिले के लोगों में काफी रोष था। ऐसे में हिमाचल सरकार ने चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए नौ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश निकाले गए हैं। सरकार के आदेशों में चंबा मेडिकल कॉलेज में तैनात होने वाले चिकित्सकों में नीतिका चौहान कम्युनिटी मेडिसन, डॉ. सुभाष चंद जनरल मेडिसन, डॉ. मेधा शर्मा कम्युनिटी मेडिसन, डॉ. अनुज कुमार हड्डी विभाग, डॉ. परमेश सिंह फोरेंसिक मेडिसन, डॉ. कुलदीप बंसल, कम्युनिटी मेडिसन, डॉ. शाइनी रिहान ओबीजी, डॉ. आदित्य ठाकुर रेडियोलॉजिस्ट और डॉक्टर शैलजा रावत बायोकेमिस्ट्री विभाग से संबंधित हैं। ये अब चंबा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देंगे। जिन विभागों में इन चिकित्सकों की तैनाती की गई है, वहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

फैकल्टी की कमी से प्रभावित हो रही थीं ओपीडी और वार्ड की सेवाएं

पिछले पांच सालों से चंबा मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत फैकल्टी की कमी है। इस वजह से ओपीडी और वार्ड की सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सरकार से इस कमी को पूरा करने के लिए बार-बार मांग कर रहा था। चिकित्सकों की कमी पूरी होने से मरीजों को मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएस डोगरा ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज से दो चिकित्सकों का तबादला हुआ है। हाल ही में सरकार ने 11 चिकित्सकों के आदेश चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए किए हैं। इससे मेडिकल कॉलेज में चल रही चिकित्सकों की कमी दूर होगी। साथ ही मरीजों को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी।