चम्बा शहर में पुराने पाइपों की लीकेज समस्या अब दूर होगी, स्वच्छ पेयजल की बर्बादी अब नहीं होगी! चंबा शहर में पेयजल के पुराने पाइप जल शक्ति विभा...
चम्बा समाचार : चंबा शहर में पेयजल के सभी पुराने पाइप बदले जाएंगे
चम्बा शहर में पुराने पाइपों की लीकेज समस्या अब दूर होगी, स्वच्छ पेयजल की बर्बादी अब नहीं होगी!
चंबा शहर में पेयजल के पुराने पाइप जल शक्ति विभाग 6.50 करोड़ रुपये में बदलेगा। विभाग ने इसका कार्य भी शुरू करवा दिया है। जिस ठेकेदार को यह कार्य आवंटित हुआ है, वह शहर के गल-सड़ चुके सभी पाइपों को बदलेगा
इनकी जगह नए पाइप डाले जाएंगे।अकसर देखा गया है कि पुराने पाइपों से पीने का पानी लीक होता रहता है। इसकी वजह से कई मोहल्लों में पानी की किल्लत भी देखने को मिलती है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए जल शक्ति विभाग ने पुराने पाइपों को बदलने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था। सरकार ने विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बजट स्वीकृत कर दिया है। बजट का प्रावधान होते ही विभाग ने इस कार्य के टेंडर करवाकर ठेकेदार को जल्द शहर के पुराने पाइप बदलने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
चंबा शहर में 11 वार्ड हैं। इनमें पेयजल पाइप काफी पुराने हो चुके हैं। सड़कों और गलियों में पुराने पाइपों से पीने का पानी व्यर्थ बहता रहता है। अब यह समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा कई साल पहले डाले गए पेयजल पाइप नाली की गंदगी में भी दबे पड़े हैं। विभाग इस कार्य के तहत उन पाइपों को भी नाली से निकालकर सुरक्षित तरीके से बिछाएगा। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीपक भारद्वाज ने बताया कि शहर में पुराने पाइप बदलने का कार्य शुरू हो चुका है। शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को ओर सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यह कार्य करवाया जा रहा है। पुराने पाइप बदलने से लीकेज की समस्या खत्म हो जाएगी।