हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबले में जीता गोल्ड, सिल्वर मेडल हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा म...
हमीरपुर में जिला चंबा की धाक, रनरअप रही टीम
हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीहरा में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के एथलेटिक्स मुकाबले में जीता गोल्ड, सिल्वर मेडल
हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा में आयोजित प्राथमिक स्कूलों की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चंबा जिला के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्राफी पर कब्ज़ा किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चंबा जिला ने शतरंज, खो-खो व वालीबाल में विजेता का खिताब जीता है। एथलेटिक्स मुकाबले में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता है। यह जानकारी शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सुमन कुमार मिन्हास ने दी। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग की कबड्डी की ट्राफी चंबा ने जीती है। इसके अलावा छात्र वर्ग की वालीबाल ट्राफी भी चंबा की झोली में गई है।
छात्र व छात्रा वर्ग के खो-खो मुकाबले में भी चंबा जिला के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी है। छात्र व छात्रा वर्ग के शतरंज प्रतियोगिता में भी चंबा जिला की टीम विजेता रही है। एथलेटिक्स मुकाबलों में चंबा ने शाट पुट में गोल्ड मैडल और दो सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल हासिल किया है। उधर, पीटीएफ की चंबा जिला इकाई के प्रधान पुनीत निराला ने टीम के सभी कोचों व कंटिजेंट और छात्र खिलाडिय़ों को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में छात्रों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ खेलकूद गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इन प्रयासों के फलस्वरूप ही चंबा जिला की टीम ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है।