अंतर जिला महिला वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 2 जून को होगा चम्बा की टीम का चयन

चंबा की टीम का चयन रविवार 2 जून को सुबह 11 बजे पधर मैदान बनीखेत में  अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओपन वर्ग के लिए जिला चंबा की टीम का चय...

अंतर जिला महिला वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 2 जून को होगा चम्बा की टीम का चयन

अंतर जिला महिला वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 2 जून को होगा चम्बा की टीम का चयन

चंबा की टीम का चयन रविवार 2 जून को सुबह 11 बजे पधर मैदान बनीखेत में 

अंतर जिला महिला क्रिकेट प्रतियोगिताओपन वर्ग के लिए जिला चंबा की टीम का चयन रविवार 2 जून को सुबह 11 बजे पधर मैदान बनीखेत में होगा। इसके लिए महिला क्रिकेट कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। इसमें गीता मेहता को चेयरपर्सन बनाया गया है। जबकि, गौरव व्यवस्थापक की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा कमेटी में हेड कोच सुनील, कन्वीनर शिवाली के अलावा अंतरिक्ष, अशोक ठाकुर तथा दिनेश को शामिल किया गया है। व्यवस्थापक गौरव ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाणपत्र, बोनाफाइड हिमाचली तथा आधार कार्ड लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टीम के लिए जिला मुख्यालय चंबा के अलावा अन्य स्थानों से खिलाड़ी भाग लेंगे।  चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी। 

चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रति खिलाड़ी फीस जमा करवानी होगी

जिला चंबा में क्रिकेट से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी मोबाइल नंबर 94186-02020 पर संपर्क कर सकते हैं। इस मोबाइल व वाट्सएप नंबर पर महज क्रिकेट से संबंधित जानकारी ही हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके तथा वे अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा कि ट्रायल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि उनका चयन जिला चंबा की टीम में हो सके।