पौने ग्यारह बजे ट्राले के मार्ग से हटने के बाद ही वाहनों की आवाजाही हुई सामान्य चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चांजू नाला के समीप बीच राह में ट्राले के ख...
ट्राला खराब होने से चंबा-तीसा रोड तीन घंटे जाम
पौने ग्यारह बजे ट्राले के मार्ग से हटने के बाद ही वाहनों की आवाजाही हुई सामान्य
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चांजू नाला के समीप बीच राह में ट्राले के खराब होने के चलते शुक्रवार को करीब साढ़े तीन घंटे वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब पौने ग्यारह बजे ट्राले के मार्ग से हटने के बाद ही वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई। इसके बाद ही बीच राह में फंसे वाहनों में सवार लोगों ने गंतव्य की राह पकडऩे के साथ ही राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सवेरे करीब पौने आठ बजे के आस-पास चांजू नाला के पास एक ट्राला बीच राह में खराब हो गया।
चुराह के विभिन्न हिस्सों से सवेरे पहर मुख्यालय का रूख करने वाली निजी व सरकारी बसों के पहिये थमें
इसके चलते देखते ही देखते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने आरंभ हो गई। मार्ग बंद होने के चलते चुराह के विभिन्न हिस्सों से सवेरे पहर मुख्यालय का रूख करने वाली निजी व सरकारी बसों के पहिये भी थम गए। मार्ग बंद होने की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आडे-तिरछे वाहनों को कतारबद्ध किया। करीब साढ़े तीन घंटे बाद ट्राले की तकनीकी खराबी दुरूस्त हो पाई। इसके बाद ही तीसा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई। बहरहाल, शुक्रवार को तीसा मुख्य मार्ग पर बीच राह में ट्राला खराब होने से करीब साढ़े तीन घंटे वाहनों की आवाजाही बाधित रही।