राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा स्कूल की छात्रा ने भाषण प्रतियोगिता में, प्रदेश में प्रथम हासिल कर चमकाया नाम राजकीय कन्या आदर्श वर...
चम्बा की दीक्षा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया राज्यस्तर में बेहतरीन प्रदर्शन पर छात्रा का जोरदार वेलकम
राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा स्कूल की छात्रा ने भाषण प्रतियोगिता में, प्रदेश में प्रथम हासिल कर चमकाया नाम
राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की छात्रा दीक्षा ने रामपुर में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर-14 राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। दीक्षा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गुरुवार को दीक्षा के इस शानदार प्रदर्शन पर स्कूल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पाठशाला के प्रिंसीपल विकास महाजन की अगवाई में स्टाफ मेंबर व छात्राओं ने दीक्षा को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। समारोह में प्रिंसीपल विकास महाजन ने दीक्षा को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। प्रिंसीपल विकास महाजन ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रहकर पाठशाला का नाम रोशन करने के लिए दीक्षा की जमकर सराहना की।
प्रिंसीपल विकास महाजन ने दीक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि पाठशाला में गुणात्मक शिक्षा के साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप ही पाठशाला की छात्राएं विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित कर रही हैं। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ के अलावा काफी तादाद में छात्राएं मौजूद रहीं।