क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी ने पांच पुलिस कर्म...
शिमला कोर्ट में पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दायर
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं
क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम एसआईटी ने पांच पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ शिमला कोर्ट में चार्जशीट दायर की है। आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने वालों को दोगुना मुनाफा मिलने का झूठा झांसा दिया। ये पुलिस कर्मचारी कमीशन पाकर लखपति बन गए। 2,500 करोड़ रुपये के इस घोटाले में अब तक शिमला कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर हो चुकी हैं। इस मामले में 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से 19 के खिलाफ शिमला कोर्ट में चालान पेश हो चुका है।
मुख्य आरोपी सुभाष और मेरठ का इंजीनियर विदेश भाग गए हैं जिन्हें वापिस लाने की प्रक्रिया जारी
एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है। ठगी के इस मामले का मुख्य आरोपी सुभाष और मेरठ का इंजीनियर विदेश भाग गए हैं। उनको वापस लाने की प्रक्रिया जारी है। आरोपियों की 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। एसआईटी का मानना है कि आरोपियों की अन्य संपत्तियों के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। एसआईटी प्रमुख डीआईजी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। लोगों को ठगने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के साथ बतौर एजेंट का काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी हैं। अब तक 19 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर हो चुकी है। इनमें पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं।