मुख्य चिकित्साधिकारी चम्बा ने हेल्थ, व वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का लिया जायजा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार...
मुख्य चिकित्साधिकारी चम्बा बोले जन-जन तक पहुंचाएं सरकार की योजनाएं
मुख्य चिकित्साधिकारी चम्बा ने हेल्थ, व वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का लिया जायजा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा ने की। उन्होंने आयुष्मान भव के तहत आभा आईडी जनरेशन और एनसीडी एनरोमेंट बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मेलों तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा में यह सेवाएं प्रदान उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने इस अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा के साथ ही खंड चिकित्साधिकारियों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आकलन भी किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने महत्त्वाकांक्षी जिला के अंर्तगत चल रही योजनाओं और गतिविधियों की प्रोग्रेस बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा ने महत्त्वाकांक्षी जिले के अंर्तगत चल रही योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा करते हुए इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत संचालित प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम तथा एचएमआईएस की खंड स्तरीय समीक्षा भी की। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. हरित पुरी, डा. रोहित नड्डा, डा. कुलदीप बंसल, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. पदमा, डा. देवेंद, खंड चिकित्साधिकारी डा. शाम लाल, डा. नवदीप, डा. मनोज, डा. शुभम भंडारी, डा. मदन मोहन के अलावा विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे।