SDM कार्यालय क्वार में तैनात है वीरेंद्र ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए तुरंत ही चौपर को जिला के दुर्गम इल...
मुख्यमंत्री के चौपर ने बचाई जान, एयरलिफ्ट कर SDM कार्यालय में तैनात कर्मी पहुंचाया अस्पताल
SDM कार्यालय क्वार में तैनात है वीरेंद्र ठाकुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए तुरंत ही चौपर को जिला के दुर्गम इलाके में भेजकर यहां SDM कार्यालय में तैनात कर्मचारी को तुरंत IGCSM शिमला पहुंचाया है। जिला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई और मैडीकल एमरजैंसी की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिमला जिला प्रशासन के वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। वीरेंद्र ठाकुर एसडीएम कार्यालय क्वार में तैनात हैं, जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा, जिस पर तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी।
मुख्यमंत्री ने अपने चौपर को तुरंत दुर्गम क्षेत्र क्वार भेजा
मुख्यमंत्री ने अपने चौपर को तुरंत क्वार भेजा। वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4:13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम 5 बजे IGCSM शिमला पहुंचाया गया। डाक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है। मुख्यमंत्री ने IGCSM प्रशासन को मरीज को हरसंभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना चौपर उपलब्ध करवाया है। वीरेंद्र ठाकुर के परिजनों ने मुख्यमंत्री की इस उदारता और उन्हें IGCSM शिमला में उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए आभार जताया।