चंबा मेडिकल कालेज में डिलीवरी के बाद बदल दिए बच्चे

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कमेटी का गठन कर जांच बिठा दी है  पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में कथित तौर पर...

चंबा मेडिकल कालेज में डिलीवरी के बाद बदल दिए बच्चे

चंबा मेडिकल कालेज में डिलीवरी के बाद बदल दिए बच्चे

मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कमेटी का गठन कर जांच बिठा दी है 

पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा में कथित तौर पर नवजात शिशु के अदला-बदली का मामला सामने आया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन ने कमेटी का गठन कर मामले की जांच बिठा दी है। यह कमेटी तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चुराह क्षेत्र की महिला के पति ने बच्चों की अदला-बदली की शिकायत चिकित्सा अधीक्षक के पास दर्ज करवाई 

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज चंबा में चुराह व भरमौर क्षेत्र की दो महिलाओं ने बेटे को जन्म दिया था। इसी बीच चुराह क्षेत्र की महिला के पति ने बच्चों की अदला-बदली की शिकायत चिकित्सा अधीक्षक के पास दर्ज करवा दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने कमेटी गठित कर जांच बिठा दी है। इसी बीच समाजसेवी स्वामी भुवनेश्वर शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर इस मामले को लेकर चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी हासिल करने के साथ इसकी उच्च स्तरीय जांच कर सच सामने लाने का आग्रह किया। उधर, मेडिकल कालेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच बिठा दी गई है।