तेलका में बच्चों को अब खुले आसमान तले पढ़ाई से मिलेगी मुक्ति

तेलका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का अपना भवन न होने की सूरत में विद्यालय की कक्षाएं एक शेड में ही चल रहीं थीं राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ते...

तेलका में बच्चों को अब खुले आसमान तले पढ़ाई से मिलेगी मुक्ति

तेलका में बच्चों को अब खुले आसमान तले पढ़ाई से मिलेगी मुक्ति

तेलका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का अपना भवन न होने की सूरत में विद्यालय की कक्षाएं एक शेड में ही चल रहीं थीं

राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका का भवन निर्माण संबंधी कार्य ठेकेदार को आवंटित कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को प्राथमिकता के आधार पर तेलका विद्यालय का निर्माण कार्य आरंभ करवाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इस भवन के बनने से आगामी समय में विद्यार्थियों को खुले आसमान तले या शेड में बैठकर कक्षाएं लगाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। तेलका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का अपना भवन न होने की सूरत में विद्यालय की कक्षाएं एक शेड में ही चल रहीं थीं। यहां बारिश पर विद्यार्थियों की मुसीबतें और बढ़ जाती हैं। 8 अक्तूबर 2024 को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के तेलका दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तेलका के भवन को हरी झंडी मिली थी। भवन निर्माण के लिए करीब 5.45 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिल चुकी है। पहली किस्त के रूप में करीब 2.25 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को प्रदान भी किए गए हैं। जिसे लेकर प्राथमिकता के आधार पर खबर प्रकाशित होने पर अब आखिरकार लोक निर्माण ने 2.8 करोड़ का टेंडर ठेकेदार को आवंटित कर दिया है।  भवन निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर टेंडर अवार्ड कर दिया गया है। ठेकेदार को निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

पहले हुई लेटलतीफी, अब तेजी से होगा काम : आशा

पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बताया कि नए भवन निर्माण को लेकर टेंडर अवार्ड हो चुका है। जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बिल्डिंग निर्माण कार्य में देरी होने का काम पूर्व भाजपा सरकार ने किया था। जिनके कार्यकाल में बिल्डिंग की ड्राइंग तक नहीं बन पाई थी। कांग्रेस सरकार के सत्तासीन होने के बाद भवन निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए अब कार्य आरंभ करवाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें