चुराह विधानसभा क्षेत्र नया वोट बनाने में पूरे हिमाचल में अव्वल

हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक नए मतदाता बनाने में चुराह विधानसभा क्षेत्र ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके लिए प्रशासन और राजस्व विभाग की तरफ से चलाए...

चुराह विधानसभा क्षेत्र नया वोट बनाने में पूरे हिमाचल में अव्वल

चुराह विधानसभा क्षेत्र नया वोट बनाने में पूरे हिमाचल में अव्वल

हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक नए मतदाता बनाने में चुराह विधानसभा क्षेत्र ने पहला स्थान हासिल किया है।

इसके लिए प्रशासन और राजस्व विभाग की तरफ से चलाए जाने वाला जागरूकता अभियान को अहम माना जा रहा है। युवाओं में मतदान के प्रति बढ़ी जागरूकता भी इसका कारण है। विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव, चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया जाता है। मतदाताओं के वोट भी बनाए जाते हैं। इस बार हिमाचल के पहले स्थान पर चुराह विधानसभा क्षेत्र है। चुराह विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सबसे अधिक वोट बनाए गए हैं।

निर्वाचन कानूनगो सचिन कुमार ने बताया कि पूरे हिमाचल में पहले स्थान पर चुराह विधानसभा क्षेत्र 

उपमंडल चुराह में सेवाएं दे रहे निर्वाचन कानूनगो सचिन कुमार ने बताया कि पूरे हिमाचल में पहले स्थान पर चुराह विधानसभा क्षेत्र है। यहां सबसे अधिक नए वोट बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 80208 मतदाताओं के वोट बन चुके हैं। इन मतदाताओं में से सबसे अधिक युवा मतदाताओं के वोट बने हैं। इसकी संख्या प्रदेश में पहले स्थान पर है। निर्वाचन कानूनगो ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से एक वर्ष में चार दिनांक रखी गई हैं। इन दिनों में जिन मतदाताओं के वोट नहीं बने हैं, वे अपने वोट बना सकते हैं।