जातर मेले में डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर रहे मुख्यातिथि उप तहसील तेलका के सतोली में दो दिवसीय जातर मेले का समापन हो गया। डलहौजी के विधायक डीएस ठाक...
तेलका के सतोली जातर मेले में चुराही नाटी रही आकर्षण
जातर मेले में डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर रहे मुख्यातिथि
उप तहसील तेलका के सतोली में दो दिवसीय जातर मेले का समापन हो गया। डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर मुख्यातिथि थे। उन्होंने जातर मेला कमेटी को 21 हजार की सहायता राशि दी। अंतिम दिन मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर माता का आशीर्वाद लिया। दोपहर बाद परिसर में स्थानीय लोगों ने चुराही नाटी डाली। मेले के दूसरे और अंतिम दिन चुराही नाटी का शुभारंभ बीडीसी अध्यक्ष कंगना शेट्टी ने किया। उन्होंने मेला कमेटी को 11 हजार रुपये की सहायता राशि दी। दोपहर के समय घड़ा फोड़, रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम भारद्वाज के नाम रही
प्रतियोगिता में पहाड़ी बॉयज, डेविल, बनखंडी माता जातर मेला आदि टीमों ने भाग लिया। डेविल टीम ने फाइनल जीता। आंखें बंद कर घड़ा फोड़ने की प्रतियोगिता में लकी ने बाजी मारी, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में कीर्ति शर्मा विजेता रहीं। रात्रि के समय लोकगायकों ने पारंपरिक गीतों से लोगों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम भारद्वाज के नाम रही। उन्होंने हिंदी, पंजाबी और पहाड़ी गीतों का गुलदस्ता पेश किया। उन्होंने मेरे रश्के कमर, कजरा मोहब्बत वाला, डुगे नालु, चिट्टा तेरा चोला काला डोरा, ठेकेदारनिए आदि गीतों पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। जातर मेला कमेटी अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव होशियारा राम, सह सचिव रोशन शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रकाश चंद शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुभाष मिन्हास, स्टेज होल्डर धर्म चंद और रविकाश, मंच सचिव राजेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।