नागरिक अस्पताल डलहौजी में नवनियुक्त जर्नल सर्जन डॉ. आशीष कटोच ने भी पदभार संभाल लिया। अब डलहौजी और आस-पास के लोगों को हर्निया, अपेंडिक्स और पथरी के अल...
सिविल अस्पताल डलहौजी को मिला एक और विशेषज्ञ
नागरिक अस्पताल डलहौजी में नवनियुक्त जर्नल सर्जन डॉ. आशीष कटोच ने भी पदभार संभाल लिया। अब डलहौजी और आस-पास के लोगों को हर्निया, अपेंडिक्स और पथरी के अलावा विभिन्न सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा, टांडा और निजी क्लिनिकों का सहायता नहीं लेना पड़ेगा। इसके साथ ही लोगों को नागरिक अस्पताल में विशेषज्ञ सर्जन के चिकित्सीय परामर्श की सुविधा भी मिलेगी। डॉ. आशीष कटोच के कार्यभार संभालने के साथ ही नागरिक अस्पताल डलहौजी में लंबे समय से खाली चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों की समस्या पर भी विराम लग गया है। अस्पताल के प्रभारी और नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. विपिन ठाकुर ने कहा कि नागरिक अस्पताल में जर्नल सर्जन विशेषज्ञ डॉ. आशीष कटोच ने कार्यभार संभाल लिया हैं। इसके साथ ही अब तक अस्पताल में छह विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी डयूटी ज्वाइन कर चुके हैं। उधर, पूर्व विधायक आशा कुमारी ने डलहौजी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंघ सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल के समक्ष मांग उठाए जाने के बाद अस्पताल में अब शिशु रोग विशेषज्ञ, एनिस्थेसियोलॉजिस्ट, चर्म रोग, स्त्री रोग व एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ के साथ-साथ जर्नल सर्जन ने भी डयूटी ज्वाइन कर ली है।