चंबा को CM सुक्खू ने 274 करोड़ के उपहार दिए

मुख्यमंत्री ने एक दिवसीय दौरे के दौरान योजनाओं के शिलान्यास कर जनता को सौंपी सौगातें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को चंबा सदर...

चंबा को CM सुक्खू ने 274 करोड़ के उपहार दिए

चंबा को CM सुक्खू ने 274 करोड़ के उपहार दिए

मुख्यमंत्री ने एक दिवसीय दौरे के दौरान योजनाओं के शिलान्यास कर जनता को सौंपी सौगातें

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को चंबा सदर हलके के एकदिवसीय प्रवास के दौरान करीब 274 करोड़ की धनराशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास कर जनता को सौगातें सौंपी। इनमें चंबा सदर के अलावा डलहौजी, भरमौर व चुराह हलके के विकास कार्य भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर बाद हेलिकाप्टर के जरिए जिला मुख्यालय चंबा स्थित सुल्तानपुर हेलिपैड पहुंचे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खूू ने चौगान नंबर-दो में रावी नदी पर 68 मीटर लंबे स्पैन वाले मैहला-भगियार हुरेड़ संपर्क मार्ग पर स्टील ट्रस ब्रिज, चुराह के टिकरीगढ़-बघेईगढ़ मार्ग पर सेरू नाला पुल और सेइकोठी-झज्जाकोठी मार्ग पर सेरू नाला पुल का लोकार्पण करने की रस्म अदा की। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कियानी-राजनगर- चकलू कोटी, लुडडू-घरमानी, सराहन-रान, साहो-परोथा, शाहपुर-सिहुंता-चुवाड़ी मार्ग के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी मुख्यमंत्री भनेरा-देवीदेहरा-रठियार-मानकोट, चंबा-बनीखेत वाया अप्पर परेल, रजेरा से धुलाड़ा, लचोड़ी से सालवां, मैडा से चकोतर, खैरी से भुनाड, भरमौर-बडग्राम मार्ग के उन्नयन की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री सिरड़ी-घरेड़ व चूड़़ी से बसु कोठी-निरकुला और लाहल-बगडू तक संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।

उदयपुर पंचायत में सीवरेज योजना सहित दो पेयजल योजनाओं के कार्य का नींव पत्थर भी रखा

इसके अलावा भरमौर और मैहला के अंर्तगत विभिन्न जलापूर्ति योजना वर्षा जल संचयन जलापूर्ति, ग्राम पंचायत पुल्लन, पालन व कुगती और उदयपुर पंचायत में सीवरेज योजना सहित दो पेयजल योजनाओं के कार्य का नींव पत्थर भी रखा। इस मौके पर सदर विधायक नीरज नैयर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष परवेज अली बट्ट के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र किया स्वागत

इरावती चौक पहुंचते ही सदर विधायक नीरज नैयर की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र व फूलों के हार पहनाकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इरावती चौक से खुली जीप के माध्यम से मुख्यमंत्री के काफिले को जनसभा स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जगह-जगह लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन

  • चौगान नंबर-दो में रावी नदी पर 68 मीटर लंबे स्पैन वाले मैहला-भगियार हुरेड़ संपर्क मार्ग पर स्टील ट्रस ब्रिज का किया लोकार्पण
  • चुराह के टिकरीगढ़-बघेईगढ़ मार्ग पर सेरू नाला पुल और सेइकोठी-झज्जाकोठी मार्ग पर सेरू नाला पुल का भी किया उद्घाटन
  • मुख्यमंत्री ने सिरड़ी-घरेड़ और चूड़़ी से बसु कोठी-निरकुला और लाहल-बगडू तक संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्य की रखी आधारशिला
  • ग्राम पंचायत पुल्लन, पालन, कुगती और उदयपुर में सीवरेज योजना सहित दो पेयजल योजनाओं के कार्य का रखा नींव पत्थर