पेपर देख उड़े कालेज छात्रों के होश

BA प्रथम वर्ष के पॉलिटिकल साइंस के सभी प्रश्न आउट ऑफ सिलेब्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से गुरुवार को सभी हिमाचल के कालेजों में BA प्र...

पेपर देख उड़े कालेज छात्रों के होश

पेपर देख उड़े कालेज छात्रों के होश

BA प्रथम वर्ष के पॉलिटिकल साइंस के सभी प्रश्न आउट ऑफ सिलेब्स

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से गुरुवार को सभी हिमाचल के कालेजों में BA प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा गुरुवार शाम को दो बजे से शाम पांच बजे तक ली गई। जब छात्र परीक्षा देने बैठे, तो पूरा पेपर आउट ऑफ सिलेब्स देखकर हक्के-बक्के रह गए। इस दौरान बच्चों ने अध्यापकों से पेपर को लेकर ऐतराज जताया। इसको लेकर विद्यार्थियों ने कालेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन को शिकायत भेजी है और पेपर दोबारा करवाने की मांग की है। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शिकायत देने पहुंचे विद्यार्थी पियांश चम्याल, शगुन महाजन, तुषार, पल्लवी, तनु और अंकिता आदि ने बताया कि गुरुवार शाम को BA प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान का फाइनल पेपर था। यह पेपर BA के लेबल का नहीं था। सभी प्रश्न आउट ऑफ सिलेब्स के थे, जो किताबें उन्होंने पढ़ी थी, उसमें एक भी प्रश्न नहीं था।

शाहपुर कालेज के प्रिंसीपल डा. विश्वजीत ने कहा कि उन्होंने भी 28 साल तक राजनीतिक विज्ञान विषय को पढ़ाया परन्तु आज तक BA में इस स्तर का प्रश्न पत्र नहीं देखा

शाहपुर कालेज में लगभग 200 बच्चों ने BA प्रथम वर्ष राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा दी है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि इस पेपर को दोबारा लिया जाए। वहीं इसको लेकर शाहपुर कालेज के प्रिंसीपल डा. विश्वजीत ने कहा कि उन्होंने भी 28 साल तक राजनीतिक विज्ञान विषय को पढ़ाया है। आज तक BA में इस स्तर का प्रश्न पत्र नहीं देखा। उन्होंने दावे से कहा कि कालेज के अध्यापक भी इस प्रश्न पत्र को हल नहीं कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसके बारे में मेल के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की कि इस पर कड़ा संज्ञान लिया जाए और पेपर सेट करने वाले अध्यापक से इसके बारे में कारण पूछा जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।