चम्बा में 15 पद भरने पहुंची कंपनी, केवल चार युवाओं को ही मिली नौकरी

हिमाचल प्रदेश के जिला रोजगार कार्यालय चंबा में आयोजित परिसर साक्षाकार में मात्र चार ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला। परिसर साक्षात्कार में जिले भर स...

चम्बा में 15 पद भरने पहुंची कंपनी, केवल चार युवाओं को ही मिली नौकरी

चम्बा में 15 पद भरने पहुंची कंपनी, केवल चार युवाओं को ही मिली नौकरी

हिमाचल प्रदेश के जिला रोजगार कार्यालय चंबा में आयोजित परिसर साक्षाकार में मात्र चार ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला। परिसर साक्षात्कार में जिले भर से करीब 15 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। संबंधित कंपनी की ओर से युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। इनमें 11 युवाओं को कंपनी की ओर से बाहर कर दिया गया। चार ही युवाओं को नौकरी मिली। हालांकि, कंपनी की ओर से शेष औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद ही अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय चंबा में परिसर साक्षात्कार के लिए स्थानीय कंपनी पहुंची। कंपनी की ओर से 15 पद भरे जाने थे। इसमें 15 ही बेरोजगार युवा अपीयर हुए। कंपनी के निर्धारित मापदंडों के अनुसार युवाओं के साक्षात्कार लिए गए। युवा विशेषज्ञ तनु कुमारी ने बताया कि चार युवाओं को रोजगार मिला है। कंपनी की ओर से 15 पद भरे जाने थे। भविष्य में भी निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें