कांग्रेस का 300 यूनिट फ्री बिजली का था वादा, 125 भी बंद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा सरकार ने जनता के हक छीनना कर दिया शुरू  कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता पर बिजली टैक्स थोपकर नया...

कांग्रेस का 300 यूनिट फ्री बिजली का था वादा, 125 भी बंद

कांग्रेस का 300 यूनिट फ्री बिजली का था वादा, 125 भी बंद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा सरकार ने जनता के हक छीनना कर दिया शुरू 

कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता पर बिजली टैक्स थोपकर नया तोहफा प्रदान किया है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब पूर्व जयराम सरकार के समय शुरू की गई 125 यूनिट फ्री बिजली सेवा को भी बंद कर दिया है। सरकार ने जनता के हक छीनना शुरू कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने 18 माह में प्रदेश को 10 साल पीछे धकेल दिया है। प्रदेश में विकास का एक भी काम नहीं हुआ। सरकार के पास केवल सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों को बंद करने की ही उपलब्धि है। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव में चार लोकसभा, तीन विधानसभा व एक राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली।

इसके बावजूद कांग्रेस जीत का गलत नेरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने बड़ी जीत हासिल की। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा क्षेत्रों में 16 विधानसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर को बढ़त मिली। मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त नहीं दिला पाए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन, बिहारी लाल शर्मा, सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, बलबीर चौधरी, राजेश ठाकुर, कर्ण नंदा, राजकुमार पठानिया आदि उपस्थित थे।

बिंदल बोले, हिमाचल प्रदेश में सिर्फ मित्रों की सरकार

बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार मित्रों की सरकार बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में केवल बंद…बंद और बंद का कार्य हुआ है। सरकार ने 1500 से ज्यादा संस्थान, 350 स्कूल बंद, 800 स्कूलों का विलय, 125 यूनिट बिजली बंद, सहारा योजना, हिम केयर योजना बंद कर दी। हालात यह है कि सरकार इन जनविरोधी निर्णयों को अपनी उपलब्धि मान रही है।