कांग्रेस के पास विक्रमादित्य जैसा टॉप का हीरो, जो समझता है लोगों की परेशानियां

विक्रमादित्य ने आपदा के समय भी बढ़चढ़ काम किया और आपदा प्रभावित सड़कों को बहाल करवाया सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले के आनी में एक...

कांग्रेस के पास विक्रमादित्य जैसा टॉप का हीरो, जो समझता है लोगों की परेशानियां

कांग्रेस के पास विक्रमादित्य जैसा टॉप का हीरो, जो समझता है लोगों की परेशानियां

विक्रमादित्य ने आपदा के समय भी बढ़चढ़ काम किया और आपदा प्रभावित सड़कों को बहाल करवाया

सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कुल्लू जिले के आनी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य के पक्ष में प्रचार किया। सीएम सुक्खू ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की बेटी और एक अच्छी अदाकारा हैं। लेकिन कांग्रेस के पास विक्रमादित्य सिंह जैसा टॉप का हीरो है, जो आम लोगों की परेशानियों को समझता है और जनसेवा ही उसका एकमात्र ध्येय है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य ने आपदा के समय भी बढ़चढ़ काम किया और आपदा प्रभावित सड़कों को बहाल करवाया।

निर्देशक फ्लॉप हो तो फिल्म कभी सफल होती नहीं 

सीएम ने कहा कि एक्टर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो, अगर निर्देशक फ्लॉप हो तो फिल्म कभी सफल नहीं होती। 25 सीटों वाले डायेक्टर ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य के डर से चुनाव में अपने को दूर रखने के लिए कंगना को 40 दिन की शूटिंग के लिए राजी कर लिया, लेकिन फ्लॉप निर्देशक की फिल्म फ्लॉप होना तय है। आपदा के दौरान वर्तमान राज्य सरकार ने कुल्लू जिले में फंसे 75 हजार पर्यटकों को घर पहुंचाया और रिकॉर्ड 48 घंटे के समय में बिजली, पानी और सड़क सुविधा को अस्थाई रूप से बहाल करवाया। आपदा के बावजूद बागवानों का एक-एक सेब मंडियों तक पहुंचाया गया। सेब के न्यूनतम समर्थन मूल्य में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक डेढ़ रूपए की वृद्धि कर इसे 12 रूपए किया है। आपदा में बीजेपी ने केवलमात्र राजनीति की और आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी नहीं हुई