चम्बा मे उपभोक्ता 28 फरवरी तक करवा लें ई-केवाईसी

चम्बा मे उपभोक्ता 28 फरवरी तक करवा लें ई-केवाईसी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केव...

चम्बा मे उपभोक्ता 28 फरवरी तक करवा लें ई-केवाईसी

चम्बा मे उपभोक्ता 28 फरवरी तक करवा लें ई-केवाईसी

चम्बा मे उपभोक्ता 28 फरवरी तक करवा लें ई-केवाईसी

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी करवानी होगी। यदि उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन्हें अगले माह से सिलेंडर नहीं मिलेगा। इन उपभोक्ताओं को योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी बंद हो जाएगी।


डलहोजी गैस एजेंसी के संचालक परमजीत सिंह ने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन ने 28 फरवरी तक इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड की कॉपी और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि 28 फरवरी तक अपनी ई-केवाईसी अवश्य कराएं, ताकि आगामी समय में उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने साथ ही उपभोक्ताओं से अपील की कि अपना मोबाइल नंबर में अपडेट अवश्य कराएं।