उपभोक्ता अब सीधे पेटीएम व गूगल पे से जमा नहीं कर सकेंगे बिजली बिल

ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर जाना पड़ेगा  ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं...

उपभोक्ता अब सीधे पेटीएम व गूगल पे से जमा नहीं कर सकेंगे बिजली बिल

उपभोक्ता अब सीधे पेटीएम व गूगल पे से जमा नहीं कर सकेंगे बिजली बिल

ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर जाना पड़ेगा 

ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। उपभोक्ता अब सीधे तौर से पेटीएम, गूगल पे आदि सहित विभिन्न डिजिटल भुगतानों से बिजली बिल जमा नहीं करवा सकेंगे। ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ही उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल जमा करवा सकेंगे। बोर्ड प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए बैन के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड को पेटीएम द्वारा भारत बिल पेमैंट प्रणाली से होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान को तुरंत प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड की ऑन-बोर्डिंग बीबीपीएस प्रणाली से हटने के बाद अब उपभोक्ता फिलहाल पेटीएम, मोबी-क्विक, फोन-पे, गूगल-पे और भीम-एप जैसी अन्य एप्स के द्वारा अब बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर सकेंगे।

उपभोक्ता बिजली बोर्ड की मोबाइल एप का भी प्रयोग कर सकते हैं 

बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता बोर्ड की वैबसाइट के अतिरिक्त बोर्ड की आधिकारिक मोबाइल एप से भी बिजली बिल जमा करवा सकते हैं। आधिकारिक मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता सीधे पेटीएम, गूगल पे, मोबी-क्विक, फोन-पे और भीम एप जैसी अन्य एप्स पर पहुंचेंगे। इसके बाद बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।