चंबा। शहर को साफ सुथरा रखने वाली नगर परिषद चंबा के दावे हवा हो रहे हैं। एक तरफ सार्वजनिक स्थलों में कूड़े के ढेर लगे हैं तो दूसरी तरफ कूड़ा संयंत्र के...
कूड़ा संयंत्र केंद्र के बाहर ही कचरा फेंक गईं ठेकेदार की गाड़ियां
चंबा। शहर को साफ सुथरा रखने वाली नगर परिषद चंबा के दावे हवा हो रहे हैं। एक तरफ सार्वजनिक स्थलों में कूड़े के ढेर लगे हैं तो दूसरी तरफ कूड़ा संयंत्र केंद्र के बाहर ही ठेकेदार की गाड़ियां कूड़ा फेंक रही हैं।
ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया। कूड़ा संयंत्र के बाहर कचरे के ढेर लगे थे। हैरानी की बात तो यह है कि यह कूड़ा भीतर क्यों नहीं फेंका गया। नगर परिषद की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सफाई कर्मी लापरवाही बरत रहे हैं। दूसरी तरफ ठेकेदार भी बेहतर व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं।
शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए तीन जोन में बांटा गया है। अलग-अलग जोन के लिए अलग सफाई कर्मी हैं, मगर फिर भी शहर की गंदगी को सही ढंग से निष्पादित नहीं किया जा रहा है। न्यू बस स्टैंड परिसर के समीप भी कूड़े के ढेर लगे हैं। यहां लोगों की दिन भर आवाजाही रहती है। ऐसे में यहां सफाई व्यवस्था बेहतर होने के बजाय बदतर है। लोगों में रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह लक्की कुमार, डिंपल सिंह और रविंद्र कुमार का कहना है कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर परिषद को शिकंजा कसना चाहिए। नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार का कहना है कि यह मामला ध्यान में है। कहा कि इस बारे संबंधित ठेकेदार को जरूरी दिशा निर्देश दिए जाएंगे।