जिले में ऑनलाइन नशीली दवाइयां बेचने और पार्सल डिलीवर करने वाली कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। करीब एक माह पहले जब स्वास्थ्य विभाग ने ऑ...
ऑनलाइन नशीली दवाई बेचने वाली कंपनी पर कसा शिकंजा
जिले में ऑनलाइन नशीली दवाइयां बेचने और पार्सल डिलीवर करने वाली कंपनी पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कस दिया है। करीब एक माह पहले जब स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन चल रहे इस नशीली दवाइयों के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया था तो वहीं कंपनी को नोटिस जारी करके जिले में डिलीवर किए गए पार्सलों की पूरी डिटेल भी कंपनी से मांगी थी। हालांकि, पहले कंपनी पार्सल डिलीवरी की डिटेल मुहैया करवाने में आनाकानी कर रही थी लेकिन, जब स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी पर कानूनी तौर पर शिकंजा कसा तो कंपनी ने पार्सल की डिटेल मुहैया करवाने की हामी भरी। अब कंपनी ने पांच पेज से भरी पार्सल डिलीवरी की एक डिटेल स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करवा दी है लेकिन, इस डिटेल में दवाई वाले पार्सलों की अलग से सूची नहीं बनाई गई है। इसलिए विभाग ने अब कंपनी को उन पार्सलों की सूची बताने के निर्देश दिए हैं जिसमें सिर्फ दवाइयों की ही डिलीवर की गई है। इसकी सूची मिलने के बाद विभाग उन सभी लोगों से पूछताछ करेगा जिन्होंने ऑनलाइन नशीली दवाइयां मंगवाई हैं। इसमें यह भी पता लगेगा कि नशीली दवाई नशा करने के लिए मंगवाई गई थी या फिर किसी बीमारी के इलाज में उनका इस्तेमाल किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के बाद कंपनी ने अब ऑनलाइन नशीली दवाइयों की बिक्री पर रोक लगा दी है। कोई भी व्यक्ति चाह कर भी ऑनलाइन नशीली दवाई नहीं मंगवा सकता। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की रोक से पहले जिले के युवा धड़ल्ले से ऑनलाइन नशीली दवाइयां मंगवा रहे थे।